Welcome to Bhagatpura, Dist. Sikar (Rajasthan)
Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Apr 25, 2016

गांव में हो रहा है वंशावली अपडेट का कार्य

पिछले कई दिनों से गांव में वंशावली अपडेट करने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। इस कार्य हेतु गांव के रावजी इंदरसिंह गांव में कई दिनों से घर घर जाकर हर परिवार में जन्में शिशुओं व गांव में शादी के बाद आई बहुओं का नाम मय उनके परिवार, गोत्र, कुल आदि के विवरण सहित जोड़कर वंशावली अपडेट के कार्य में जुड़े है।

उनके इस कार्य से खुश होकर ग्रामीण रावजी की जहाँ बढ़िया आवभगत कर रहे है वहीँ उन्हें अच्छी खासी दक्षिणा भी दे रहे है। जयपुर जिले के आसलपुर गांव के स्व. अमर सिंह गिरधर के पुत्र इंद्र सिंह गांव की वंशवाली को सहेजते है। इनके पूर्वज पीढ़ियों से वंशावली सहेजने के कामों से जुटे है। राव जी इंद्र सिंह से 9602237366 पर संपर्क कर अपनी वंशावली व इतिहास की जानकारी ली जा सकती है।

Dec 30, 2015

मदन बेनीवाल की दूकान पर बेचा जा रहा था रिफाइंड के नाम सस्ता पाम आयल

गांव में पले-बढे, गांव में छोटीसी दूकान से मोटा धन कमाकर बड़ा दुकानदार बने मदन बेनीवाल की पिछली दिनों असलियत सामने आई जब पूर्व सरपंच श्री महावीर सिंह जी की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक रतन लाल गोदारा ने छापा मारकर कार्यवाही के लिए बेनीवाल की दूकान पर बेचे जा रहे नकली तेल के सेम्पल लिए|

ज्ञात हो पिछले दिनों हुई इस छापामारी में पाया गया कि मदन बेनीवाल रिफाइंड तेल के नाम पर डिब्बा बंद सस्ता और घटिया पाम आयल बेच रहा था. इस तरह से मदन बेनीवाल ने धन कमाने के लिए गांव वालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए उस गांव से गद्दारी की जिस गांव से वह कमाई कर अमीर बना है| बेनीवाल के इस घृणित कृत्य से गांव वालों को अब समझ आया कि कैसे मदन बेनीवाल गांव के अन्य दुकानदारों के बजाय ज्यादा कमाने में सफल रहा| अब तक गांव में बेनीवाल की छवि थी लेकिन इस छापेमारी व ठगी के उसके कृत्य से गांव में उसकी छवि को गहरा आघात पहुंचा है और अब गांव वाले किसी भी दुकानदार पर भरोसा नहीं कर पा रहे आखिर बेनीवाल गांव वालों द्वारा किये भरोसे के साथ विश्वासघात किया है|

Jan 9, 2015

श्रमिक समस्या

देश में बेरोजगारी की दर भले कितनी ही बढ़ रही हो, लेकिन गांवों में हालात यह है कि किसी भी छोटे मोटे काम यथा- निर्माण, कृषि आदि के लिए श्रमिकों की जबरदस्त कमी है|
भगतपुरा भी इस श्रमिक समस्या से अछूता नहीं है, यहाँ भी घर की पुताई करवानी हो, खेती बाड़ी के काम करवाने हो, निर्माण कार्य करवाना हो मजदूरों की भारी कमी है| जबकि ऐसा नहीं है कि गांव में बेरोजगार युवक नहीं है| पुरे देश की तरह गांव में भी बेरोजगारी की समस्या है पर हर बेरोजगार को कुर्सी वाली नौकरी चाहिए कोई भी मेहनत नहीं करना चाहता और जो लोग मेहनती है, उन्हें मजदूरी करने से फुर्सत नहीं मिलती| उनकी हर तरफ मांग है|
गांव में छोटू सिंह एक ऐसा ही मेहनतकश युवा है जिसकी हर तरफ डिमांड है, कोई उससे खेजड़ी कटवाना चाहता है तो कोई पुताई | यही नहीं छोटू सिंह किसी एक काम का पूरा नहीं कर पाता उससे पहले सुबह सुबह उसे कोई दूसरा व्यक्ति घर से पकड़ अपने यहाँ काम पर ले जाने को पहुँच जाता है| छोटू सिंह के कार्य की मांग देखते हुए साफ़ लग रहा है कि आने समय में श्रम का कार्य करने वालों की सबसे ज्यादा पूछ होगी, उन्हें मुंह माँगा पारिश्रमिक दिया जायेगा|

Dec 28, 2014

सरकार सरपंच ग्राम सेवक से वसूलेगी सोलर लाईट में खर्च धन

गांव में विभिन्न स्थानों पर ग्राम पंचायत ने सोलर स्ट्रीट लाईट लगाईं थी| इन लाइट्स में से ज्यादातर लाइट्स कुछ ही माह बाद ख़राब होकर बंद हो गयी| लाइट्स पर लिखे कम्पनी के टोल फ्री नंबर पर फोन लगाने पर बंद मिला| सरपंच व ग्राम सेवक से भी कई बार अनुरोध करने के बाद इन लाइट्स को ठीक करवाने हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया|
इस बीच पता चला कि इन लाइट्स की खरीद में भी घोटाला किया गया है| कम्पनी से सीधे मूल्य सूची मांगने पर कम्पनी ने 14500 रूपये प्रति लाईट कीमत बताई जबकि ग्राम सेवक से मिली जानकारी के आधार पर ग्राम पंचायत ने ये लाइट्स 21700 रूपये प्रति लाईट खरीदी थी| इस तरह इन लाइट्स की खरीद में भारी घोटाला किया गया|
जिला परिषद को विभिन्न पंचायतों द्वारा सोलर लाइट्स में घोटाला किये जाने की जानकारी मिलने के बाद जांच कर जिले की 121 ग्राम पंचायतों को दोषी पाया| जिनमें सामी ग्राम पंचायत भी दोषी पाई गई और जिला परिषद अधिकारी द्वारा सामी ग्राम पंचायत सहित 121 ग्राम पंचायत सरपंचों व ग्राम सेवकों को अपनी जेब से इन पर खर्च हुआ धन जमा कराने का नोटिस दिया गया साथ ही यह भी कहा गया कि समय पर यह धन राजकोष में जमा नहीं कराने वालों के यहाँ कुड़की की कार्यवाही की जायेगी|

Apr 6, 2014

गांव में जल्द रुकने लगेंगी रोड़वेज की द्रुतगामी बसें

एक साल से भी ज्यादा समय पहले सूबेदार मूलसिंह जी के प्रयासों से राजस्थान पथ परिवहन निगम ने गांव के बस स्टेंड पर सभी द्रुतगामी बसों को रुकने का आदेश दिया था, उपरोक्त आदेश में सीकर आगार को गांव की किराया सूची निर्धारित करने के साथ अन्य आगारों की एक्सप्रेस बसों को भगतपुरा में रुकवाने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन राजस्थान रोड़वेज के कमचारियों की लापरवाही का नतीजा देखिये कि जोनल मैनेजर द्वारा व्यक्तिगत रूप से रूचि लेने के बावजूद कर्मचारियों ने एक साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया|

एक तरह राजस्थान रोड़वेज घाटे का रोना रोती रहती है वहीं दूसरी और उसके लापरवाह कर्मचारियों की लापरवाही और अकर्मण्यता के चलते निगम को घाटा उठाना पड़ता है साथ ही यात्रियों को घंटों बसों का इन्तजार करना पड़ता और बसें एक्सप्रेस के नाम पर खाली दौड़ती रहती है|

पिछली एक साल में पूर्व उपसरपंच राजकुमार शर्मा के साथ ग्रामीण कई बार अधिकारीयों से मिले और अपनी समस्या बताई पर फिर भी कर्मचारियों के कानों पर जूं नहीं रैंगी|

२ अप्रेल को भी पूर्व सरपंच महावीर सिंह व रतन सिंह ने सीकर जोनल मैनेजर से मिलकर यह मुद्दा उठाया तो वो भी हैरान थे कि महीनों पहले दिए उनके निर्देश का पालन नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत जिम्मेदार कर्मचारी को बुलाकर हिदायत दी कि - भगतपुरा बस स्टेंड पर द्रुतगामी बसों को रोकने की कार्यवाही सात दिन के भीतर हो जानी चाहिये|

ग्रामीणों की इस समस्या के लिए दैनिक भास्कर अख़बार ने आवाज उठाई जिसके लिए सभी ग्रामवासी की और दैनिक भास्कर के सीकर संपादक व संवाददाता का हार्दिक आभार|

Dec 26, 2013

विधानसभा चुनाव : गांव के पोलिंग बूथ पर भारी रही भाजपा

राज्य में हाल ही सम्पन्न हुये विधानसभा चुनावों में गांव में भाजपा का पलड़ा भारी रहा, हालाँकि गांव के अधिसंख्य मतदाता भाजपा का पारम्परिक वोट बैंक है फिर भी पिछले चार चुनावों में लगातार माकपा की जीत के चलते गांव में भाजपा के काफी पारम्परिक वोट माकपा की और खिसक गये थे, वैसे भी इन चुनावों से पहले हुये ज्यादातर चुनावों में भाजपा यहाँ तीसरे स्थान पर होने के कारण भी उसके पारम्परिक वोट अन्य पार्टियों की और खिसके गये थे|

इस बार राज्य चुनावों में चली मोदी लहर का असर गांव में भी व्यापक पैमाने में देखने को मिला, पिछले चुनावों में भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन वर्मा द्वारा आशा के विपरीत ज्यादा वोट प्राप्त करने के कारण भी इस बार भाजपा का खिसका पारम्परिक वोट फिर भाजपा के पक्ष में जीत की उम्मीद कर आ जुटा| और यही कारण था कि इस बार गांव में भाजपा के पक्ष में लहर साफ़ दिखाई दे रही थी| हालाँकि माकपा कार्यकर्ताओं की अति-सक्रियता के चलते मतदान पूर्ण होने के बाद यही कयास लगाये जा रहे थे कि- इस बार भी गांव में माकपा प्रत्याशी आगे रहेगा या बराबर| पर जब मतगणना के परिणाम आये तो गांव के दोनों बूथों पर भाजपा आगे रही|

गांव के कुल १४५० मतों में से ९६४ मत पड़े, जिनमें भाजपा को ४६५, माकपा को ३२१, कांग्रेस को ११० व अन्य को ४४ वोट मिले वहीँ २४ मतदाताओं ने नोटा पर चटका लगाया|

Dec 21, 2013

गांव के मुकन्दाराम ने रिश्वत मांगने वाले भ्रष्ट बिजली कर्मियों को पकड़वाया

भगतपुरा निवासी मुकंदाराम ने अपने कुएं से घर में बिजली का तार लगा रखा था। बुधवार को मुकेश वर्मा व रवि कुमार उसके कुएं पर गए। अवैध रूप से तार लगाने पर वीसीआर भरने की बात कही। इन्होंने वहां फोटोग्राफी की मुकंदाराम को ऑफिस में आने की बात कहकर लौट आए।

गुरुवार को मुकंदाराम ऑफिस पहुंचा तो लाइनमैन ने पांच हजार रुपए मांगे, तो उसने शिकायत एसीबी में की। सत्यापान के बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई का फैसला किया। लाइनमैन ने मुकंदाराम से कहा कि शुक्रवार को जेईएन को तीन हजार रुपए दे देना। शुक्रवार सुबह वह जेईएन को पैसे देने गया। पैसे लेते ही जेईएन को एसीबी कार्रवाई की भनक लग गई और वह कार लेकर खूड़़ की तरफ चला गया। एसीबी टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। इसके बाद कार्यालय से लाइनमैन को भी पकड़  गया। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
@ भास्कर समाचार के अनुसार -
एसीबी ने बिजली निगम के खूड़़ जीएसएस जेईएन मुकेश वर्मा को तीन हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जेईएन ने वीसीआर नहीं भरने की एवज में यह राशि ली थी। वह कार्यालय के ही लाइनमैन रवि कुमार के मार्फत रिश्वत ले रहा था। एसीबी ने लाइनमैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
घूस के लिए पहले पांच हजार रुपए मांगे थे। बाद में तीन हजार में सौदा तय हुआ। एसीबी की गिरफ्त में आए मुकेश वर्मा ने पूछताछ में बिजली निगम को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उसने एसीबी टीम से कहा है कि साहब, पूरा विभाग ही भ्रष्ट है। बिजली चोरी पकडऩे जाओ तो पैसे बरसते हैं। वीसीआर के नाम पर खूब आमदनी होती है। सब लेते हैं। इसलिए मैं कैसे बच सकता था।

Dec 2, 2013

विधान सभा के लिए गांव में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

राजस्थान विधानसभा के लिये १ दिसंबर को हुए मतदान के दौरान गांव में शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से मतदान हुआ| जिसकी प्रशंसा चुनाव केंद्र के दौरे पर आये चुनाव मजिस्ट्रेट ने भी की | कुल १४४० मतों में से ९६४ मत विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गये हालाँकि भाजपा व माकपा के पक्ष में मतदाताओं का रुझान ज्यादा रहा|
माकपा व भाजपा कार्यकर्त्ता मतदाताओं को घरों से लाने व उन्हें मतदान के सम्बन्ध में समझाते नजर आये वहीँ कांग्रेस का कमजोर प्रत्याशी होने के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर नहीं आया|
सुबह मतदान शुरू होते ही गांव में रहने वाले मतदाताओं ने मतदान कर भीड़ से बचने का लाभ उठाया वहीँ ढाणियों में रहने वाले मतदाता आखिरी समय तक आते रहे पर दो मतदान केंद्र होने के चलते किसी भी मतदाता को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ा!

Apr 28, 2013

अभिमन्यु राजवी भगतपुरा में

पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. भैरों सिंह जी शेखावत के दोहिते व राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राजवी आज स्व. भैरों सिंह जी शेखावत के परम मित्र और राजस्थानी भाषा के मूर्धन्य साहित्यकार व इतिहासकार सौभाग्य सिंह जी शेखावत से मिलने भगतपुरा पधारे| श्री राजवी के साथ भाजपा नेता रिछपाल सिंह जी कविया व सामाजिक कार्यकर्त्ता उम्मेदसिंह करीरी भी भगतपुरा पधारे|

इस अवसर पर श्री सौभाग्य सिंह जी ने अपने परम मित्र स्व.भैरोंसिंह जी को याद करते हुए उनके साथ बीते कई संस्मरण सुनाये जिन्हें उपस्थित सभी ने बड़े मनोयोग से सुना व श्री सौभाग्य सिंह जी के साथ साहित्य व इतिहास पर विस्तार से चर्चा की| श्री राजवी ने सौभाग्य सिंह जी द्वारा की गयी साहित्य साधना व इतिहास पर शोध को एक जगह व्यवस्थित कर शोधार्थियों के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना की जरुरत बताई ताकि श्री सौभाग्य सिंह जी का शोध आने वाली पीढ़ी के शोधार्थियों के काम आ सके साथ ही इस सम्बन्ध में अपनी और से भी पूरा सहयोग देने की बात कही|

भाजपा नेता रिछपाल सिंह जी ने भी स्व.भैरों सिंह के साथ अपने संस्मरण व सौभाग्य सिंह जी के साथ अपने मधुर संबंधो को याद करते हुए कई बातें बताई| श्री सौभाग्य सिंह जी द्वारा स्व. भैरों सिंह जी के पहले चुनाव प्रचार के कई किस्से सुनाये जिन्हें श्री राजवी अपने मोबाइल में रिकार्ड करने का लोभ नहीं छोड़ पाये और सौभाग्य सिंह जी द्वारा कहा गया हर एक शब्द अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते दिखाई दिए|

साहित्य व राजस्थान के इतिहास पर चर्चा के दौरान अभिमन्यु सिंह राजवी का साहित्य व इतिहास पर गहरा ज्ञान व रूचि के बारे में जानकार उपस्थित सभी लोग अभिभूत थे| कार्यक्रम के आखिर में श्री राजवी भगतपुरा स्थित उस ऐतिहासिक जगह भी गये जहाँ से उनके नानोसा स्व.भैरों सिंह जी ने अपने पहले चुनाव का प्रचार अभियान शुरू कर राजनैतिक यात्रा की शुरू की थी|


रतनसिंह,भगतपुरा,अभिमन्युसिंह राजवी, सौभाग्यसिंह जी,रिछपालसिंह कविया,उम्मेदसिंह करीरी व महावीरसिंह भगतपुरा


Jan 26, 2013

गिरवर सिंह शेखावत को गांववासियों की और से बधाइयाँ

नागदा : भगतपुरा गांव के सपूत गिरवर सिंह शेखावत आज ग्रेसिम इंडस्ट्रीज द्वारा वर्ष के श्रेष्ठ कामगार का अवार्ड देते हुए कारखाना प्रबंधकों द्वारा सम्मानित किया गया | गिरवर सिंह शेखावत को मेहनत व निष्ठापूर्वक कर्तव्य निभाने के लिए सम्मानित होने पर गांव के सभी लोगों की और से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ|

Sep 23, 2011

महाराव शेखाजी की प्रतिमा अनावरण समारोह में बड़े जोश से भाग लिया ग्रामवासियों ने

20 सितम्बर 2011 को शेखावाटी के रलावता गांव में संपन्न हुए महाराव शेखाजी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में भगतपुरा वासियों ने भी बड़े जोश के साथ भाग लिया|ज्ञात हो २० सितम्बर को शेखावाटी व शेखावत वंश के प्रतिष्ठाता,नारी सम्मान के रक्षक और साम्प्रदायिक सदभाव के प्रतीक महाराव शेखाजी के स्मारक पर राव शेखाजी की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया था|

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल शिवराज पाटिल,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,केन्द्रीय मंत्री भंवर जीतेन्द्रसिंह,महादेवसिंह खंडेला,सचिन पायलट,राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री दीपेंद्रसिंह शेखावत,शाहपुरा के राव राजेंद्रसिंह के अलावा शिक्षाविद और राष्ट्रपति के पति डा.देवीसिंह शेखावत व कांग्रेस के महासचिव श्री दिग्विजयसिंह ने समारोह में शिरकत की|
इस अवसर पर राजस्थान के सभी दलों के विद्यायक व कई सांसद भी शरीक हुए|

ग्राम भगतपुरा से प्रतिमा समारोह में जाने के लिए क्षत्रिय युवक संघ के कार्यकर्ताओं ने निशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई जिसमे बैठकर सैंकडों कार्यकर्त्ता व ग्रामीण समारोह स्थल पहुंचे| इसके अलावा गांव के कई परिवार समारोह स्थल तक अपने परिवारों के साथ अपने निजी वाहनों से पहुंचे|


समारोह में जाने के लिए तैयारी करते ग्रामवासी


समारोह में जाने के लिए तैयारी करते ग्रामवासी



महाराव शेखाजी की जयकार करते रलावता प्रस्थान करते क्षत्रिय युवक संघ,भगतपुरा के कार्यकर्त्ता

Aug 29, 2011

श्री क्षत्रिय युवक संघ शिविर


दिनांक 28 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2011 तक गांव में श्री क्षत्रिय युवक संघ का तीन दिवसीय शिविर श्री शिवलालसिंह जी,राजपुरा व श्री गौरीशंकरजी,दीपपुरा के सानिध्य में चल रहा है जिसमे सैंकडों क्षत्रिय युवक भाग ले रहे है|


कार्यक्रम में भाग लेते क्षत्रिय युवक



कार्यक्रम में भाग लेते क्षत्रिय युवक



संघ के शिविर में विचार विमर्श करते हुए बुजुर्ग क्षत्रिय



शिविर में पुस्तकों का अवलोकन करते हुए क्षत्रिय युवक

Jun 8, 2010

दीपू बाईसा के जल्द स्वस्थ होने की माँ चामुंडा से कामना

गांव की लाडली और राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार ठाकुर श्री सोभाग्य सिंह जी की पोत्री दीपिका बाईसा का दिनांक 07.06.10 को BETH ISRAEL MEDICAL CENTER NEW YORK में 8 घंटे चला जटिल ओपरेशन हुआ है दीपू बाईसा के पिता श्री धर्मवीर सिंह जी जो न्यूयार्क स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में बतौर एसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट तैनात है ने अपने फेसबुक सन्देश में जानकारी देते हुए लिखा :
MY YOUNGER DAUGHTER DEEPU BAISA UNDERGONE MAJOR SPINE SURGERY ON 7TH JUNE 2010 AT BETH ISRAEL MEDICAL CENTER NEW YORK. SURGERY STARTED AT 8AM AND COMPLTED AT 4.10 PM (OVER 8 HRS)
Dr Andrew Macheal Casden and his teamperfaormed the surgery.Dr Casden is Associate Director of Spine Institute of New York.
& she is recovering but stillin ICU


माँ चामुंडा व ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दीपू बाईसा जल्द स्वस्थ होकर अपनी चिरपरिचित मुस्कराहट लिए भगतपुरा लौटे |