Welcome to Bhagatpura, Dist. Sikar (Rajasthan)

Sep 23, 2011

महाराव शेखाजी की प्रतिमा अनावरण समारोह में बड़े जोश से भाग लिया ग्रामवासियों ने

20 सितम्बर 2011 को शेखावाटी के रलावता गांव में संपन्न हुए महाराव शेखाजी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में भगतपुरा वासियों ने भी बड़े जोश के साथ भाग लिया|ज्ञात हो २० सितम्बर को शेखावाटी व शेखावत वंश के प्रतिष्ठाता,नारी सम्मान के रक्षक और साम्प्रदायिक सदभाव के प्रतीक महाराव शेखाजी के स्मारक पर राव शेखाजी की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया था|

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल शिवराज पाटिल,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,केन्द्रीय मंत्री भंवर जीतेन्द्रसिंह,महादेवसिंह खंडेला,सचिन पायलट,राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री दीपेंद्रसिंह शेखावत,शाहपुरा के राव राजेंद्रसिंह के अलावा शिक्षाविद और राष्ट्रपति के पति डा.देवीसिंह शेखावत व कांग्रेस के महासचिव श्री दिग्विजयसिंह ने समारोह में शिरकत की|
इस अवसर पर राजस्थान के सभी दलों के विद्यायक व कई सांसद भी शरीक हुए|

ग्राम भगतपुरा से प्रतिमा समारोह में जाने के लिए क्षत्रिय युवक संघ के कार्यकर्ताओं ने निशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई जिसमे बैठकर सैंकडों कार्यकर्त्ता व ग्रामीण समारोह स्थल पहुंचे| इसके अलावा गांव के कई परिवार समारोह स्थल तक अपने परिवारों के साथ अपने निजी वाहनों से पहुंचे|


समारोह में जाने के लिए तैयारी करते ग्रामवासी


समारोह में जाने के लिए तैयारी करते ग्रामवासी



महाराव शेखाजी की जयकार करते रलावता प्रस्थान करते क्षत्रिय युवक संघ,भगतपुरा के कार्यकर्त्ता

Aug 29, 2011

श्री क्षत्रिय युवक संघ शिविर


दिनांक 28 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2011 तक गांव में श्री क्षत्रिय युवक संघ का तीन दिवसीय शिविर श्री शिवलालसिंह जी,राजपुरा व श्री गौरीशंकरजी,दीपपुरा के सानिध्य में चल रहा है जिसमे सैंकडों क्षत्रिय युवक भाग ले रहे है|


कार्यक्रम में भाग लेते क्षत्रिय युवक



कार्यक्रम में भाग लेते क्षत्रिय युवक



संघ के शिविर में विचार विमर्श करते हुए बुजुर्ग क्षत्रिय



शिविर में पुस्तकों का अवलोकन करते हुए क्षत्रिय युवक