Welcome to Bhagatpura, Dist. Sikar (Rajasthan)

Dec 30, 2015

मदन बेनीवाल की दूकान पर बेचा जा रहा था रिफाइंड के नाम सस्ता पाम आयल

गांव में पले-बढे, गांव में छोटीसी दूकान से मोटा धन कमाकर बड़ा दुकानदार बने मदन बेनीवाल की पिछली दिनों असलियत सामने आई जब पूर्व सरपंच श्री महावीर सिंह जी की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक रतन लाल गोदारा ने छापा मारकर कार्यवाही के लिए बेनीवाल की दूकान पर बेचे जा रहे नकली तेल के सेम्पल लिए|

ज्ञात हो पिछले दिनों हुई इस छापामारी में पाया गया कि मदन बेनीवाल रिफाइंड तेल के नाम पर डिब्बा बंद सस्ता और घटिया पाम आयल बेच रहा था. इस तरह से मदन बेनीवाल ने धन कमाने के लिए गांव वालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए उस गांव से गद्दारी की जिस गांव से वह कमाई कर अमीर बना है| बेनीवाल के इस घृणित कृत्य से गांव वालों को अब समझ आया कि कैसे मदन बेनीवाल गांव के अन्य दुकानदारों के बजाय ज्यादा कमाने में सफल रहा| अब तक गांव में बेनीवाल की छवि थी लेकिन इस छापेमारी व ठगी के उसके कृत्य से गांव में उसकी छवि को गहरा आघात पहुंचा है और अब गांव वाले किसी भी दुकानदार पर भरोसा नहीं कर पा रहे आखिर बेनीवाल गांव वालों द्वारा किये भरोसे के साथ विश्वासघात किया है|

Jan 9, 2015

श्रमिक समस्या

देश में बेरोजगारी की दर भले कितनी ही बढ़ रही हो, लेकिन गांवों में हालात यह है कि किसी भी छोटे मोटे काम यथा- निर्माण, कृषि आदि के लिए श्रमिकों की जबरदस्त कमी है|
भगतपुरा भी इस श्रमिक समस्या से अछूता नहीं है, यहाँ भी घर की पुताई करवानी हो, खेती बाड़ी के काम करवाने हो, निर्माण कार्य करवाना हो मजदूरों की भारी कमी है| जबकि ऐसा नहीं है कि गांव में बेरोजगार युवक नहीं है| पुरे देश की तरह गांव में भी बेरोजगारी की समस्या है पर हर बेरोजगार को कुर्सी वाली नौकरी चाहिए कोई भी मेहनत नहीं करना चाहता और जो लोग मेहनती है, उन्हें मजदूरी करने से फुर्सत नहीं मिलती| उनकी हर तरफ मांग है|
गांव में छोटू सिंह एक ऐसा ही मेहनतकश युवा है जिसकी हर तरफ डिमांड है, कोई उससे खेजड़ी कटवाना चाहता है तो कोई पुताई | यही नहीं छोटू सिंह किसी एक काम का पूरा नहीं कर पाता उससे पहले सुबह सुबह उसे कोई दूसरा व्यक्ति घर से पकड़ अपने यहाँ काम पर ले जाने को पहुँच जाता है| छोटू सिंह के कार्य की मांग देखते हुए साफ़ लग रहा है कि आने समय में श्रम का कार्य करने वालों की सबसे ज्यादा पूछ होगी, उन्हें मुंह माँगा पारिश्रमिक दिया जायेगा|