राजस्थान विधानसभा के लिये १ दिसंबर को हुए मतदान के दौरान गांव में शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से मतदान हुआ| जिसकी प्रशंसा चुनाव केंद्र के दौरे पर आये चुनाव मजिस्ट्रेट ने भी की | कुल १४४० मतों में से ९६४ मत विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गये हालाँकि भाजपा व माकपा के पक्ष में मतदाताओं का रुझान ज्यादा रहा|
माकपा व भाजपा कार्यकर्त्ता मतदाताओं को घरों से लाने व उन्हें मतदान के सम्बन्ध में समझाते नजर आये वहीँ कांग्रेस का कमजोर प्रत्याशी होने के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर नहीं आया|
सुबह मतदान शुरू होते ही गांव में रहने वाले मतदाताओं ने मतदान कर भीड़ से बचने का लाभ उठाया वहीँ ढाणियों में रहने वाले मतदाता आखिरी समय तक आते रहे पर दो मतदान केंद्र होने के चलते किसी भी मतदाता को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ा!
Dec 2, 2013
Apr 28, 2013
अभिमन्यु राजवी भगतपुरा में
पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. भैरों सिंह जी शेखावत के दोहिते व राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राजवी आज स्व. भैरों सिंह जी शेखावत के परम मित्र और राजस्थानी भाषा के मूर्धन्य साहित्यकार व इतिहासकार सौभाग्य सिंह जी शेखावत से मिलने भगतपुरा पधारे| श्री राजवी के साथ भाजपा नेता रिछपाल सिंह जी कविया व सामाजिक कार्यकर्त्ता उम्मेदसिंह करीरी भी भगतपुरा पधारे|
इस अवसर पर श्री सौभाग्य सिंह जी ने अपने परम मित्र स्व.भैरोंसिंह जी को याद करते हुए उनके साथ बीते कई संस्मरण सुनाये जिन्हें उपस्थित सभी ने बड़े मनोयोग से सुना व श्री सौभाग्य सिंह जी के साथ साहित्य व इतिहास पर विस्तार से चर्चा की| श्री राजवी ने सौभाग्य सिंह जी द्वारा की गयी साहित्य साधना व इतिहास पर शोध को एक जगह व्यवस्थित कर शोधार्थियों के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना की जरुरत बताई ताकि श्री सौभाग्य सिंह जी का शोध आने वाली पीढ़ी के शोधार्थियों के काम आ सके साथ ही इस सम्बन्ध में अपनी और से भी पूरा सहयोग देने की बात कही|
भाजपा नेता रिछपाल सिंह जी ने भी स्व.भैरों सिंह के साथ अपने संस्मरण व सौभाग्य सिंह जी के साथ अपने मधुर संबंधो को याद करते हुए कई बातें बताई| श्री सौभाग्य सिंह जी द्वारा स्व. भैरों सिंह जी के पहले चुनाव प्रचार के कई किस्से सुनाये जिन्हें श्री राजवी अपने मोबाइल में रिकार्ड करने का लोभ नहीं छोड़ पाये और सौभाग्य सिंह जी द्वारा कहा गया हर एक शब्द अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते दिखाई दिए|
साहित्य व राजस्थान के इतिहास पर चर्चा के दौरान अभिमन्यु सिंह राजवी का साहित्य व इतिहास पर गहरा ज्ञान व रूचि के बारे में जानकार उपस्थित सभी लोग अभिभूत थे| कार्यक्रम के आखिर में श्री राजवी भगतपुरा स्थित उस ऐतिहासिक जगह भी गये जहाँ से उनके नानोसा स्व.भैरों सिंह जी ने अपने पहले चुनाव का प्रचार अभियान शुरू कर राजनैतिक यात्रा की शुरू की थी|
रतनसिंह,भगतपुरा,अभिमन्युसिंह राजवी, सौभाग्यसिंह जी,रिछपालसिंह कविया,उम्मेदसिंह करीरी व महावीरसिंह भगतपुरा
इस अवसर पर श्री सौभाग्य सिंह जी ने अपने परम मित्र स्व.भैरोंसिंह जी को याद करते हुए उनके साथ बीते कई संस्मरण सुनाये जिन्हें उपस्थित सभी ने बड़े मनोयोग से सुना व श्री सौभाग्य सिंह जी के साथ साहित्य व इतिहास पर विस्तार से चर्चा की| श्री राजवी ने सौभाग्य सिंह जी द्वारा की गयी साहित्य साधना व इतिहास पर शोध को एक जगह व्यवस्थित कर शोधार्थियों के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना की जरुरत बताई ताकि श्री सौभाग्य सिंह जी का शोध आने वाली पीढ़ी के शोधार्थियों के काम आ सके साथ ही इस सम्बन्ध में अपनी और से भी पूरा सहयोग देने की बात कही|
भाजपा नेता रिछपाल सिंह जी ने भी स्व.भैरों सिंह के साथ अपने संस्मरण व सौभाग्य सिंह जी के साथ अपने मधुर संबंधो को याद करते हुए कई बातें बताई| श्री सौभाग्य सिंह जी द्वारा स्व. भैरों सिंह जी के पहले चुनाव प्रचार के कई किस्से सुनाये जिन्हें श्री राजवी अपने मोबाइल में रिकार्ड करने का लोभ नहीं छोड़ पाये और सौभाग्य सिंह जी द्वारा कहा गया हर एक शब्द अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते दिखाई दिए|
साहित्य व राजस्थान के इतिहास पर चर्चा के दौरान अभिमन्यु सिंह राजवी का साहित्य व इतिहास पर गहरा ज्ञान व रूचि के बारे में जानकार उपस्थित सभी लोग अभिभूत थे| कार्यक्रम के आखिर में श्री राजवी भगतपुरा स्थित उस ऐतिहासिक जगह भी गये जहाँ से उनके नानोसा स्व.भैरों सिंह जी ने अपने पहले चुनाव का प्रचार अभियान शुरू कर राजनैतिक यात्रा की शुरू की थी|
रतनसिंह,भगतपुरा,अभिमन्युसिंह राजवी, सौभाग्यसिंह जी,रिछपालसिंह कविया,उम्मेदसिंह करीरी व महावीरसिंह भगतपुरा
Labels:
abhimanyu singh rajvi,
bhairo singh shekhawat,
News,
कार्यक्रम
Subscribe to:
Posts (Atom)