एक साल से भी ज्यादा समय पहले सूबेदार मूलसिंह जी के प्रयासों से राजस्थान पथ परिवहन निगम ने गांव के बस स्टेंड पर सभी द्रुतगामी बसों को रुकने का आदेश दिया था, उपरोक्त आदेश में सीकर आगार को गांव की किराया सूची निर्धारित करने के साथ अन्य आगारों की एक्सप्रेस बसों को भगतपुरा में रुकवाने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन राजस्थान रोड़वेज के कमचारियों की लापरवाही का नतीजा देखिये कि जोनल मैनेजर द्वारा व्यक्तिगत रूप से रूचि लेने के बावजूद कर्मचारियों ने एक साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया|
एक तरह राजस्थान रोड़वेज घाटे का रोना रोती रहती है वहीं दूसरी और उसके लापरवाह कर्मचारियों की लापरवाही और अकर्मण्यता के चलते निगम को घाटा उठाना पड़ता है साथ ही यात्रियों को घंटों बसों का इन्तजार करना पड़ता और बसें एक्सप्रेस के नाम पर खाली दौड़ती रहती है|
पिछली एक साल में पूर्व उपसरपंच राजकुमार शर्मा के साथ ग्रामीण कई बार अधिकारीयों से मिले और अपनी समस्या बताई पर फिर भी कर्मचारियों के कानों पर जूं नहीं रैंगी|
२ अप्रेल को भी पूर्व सरपंच महावीर सिंह व रतन सिंह ने सीकर जोनल मैनेजर से मिलकर यह मुद्दा उठाया तो वो भी हैरान थे कि महीनों पहले दिए उनके निर्देश का पालन नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत जिम्मेदार कर्मचारी को बुलाकर हिदायत दी कि - भगतपुरा बस स्टेंड पर द्रुतगामी बसों को रोकने की कार्यवाही सात दिन के भीतर हो जानी चाहिये|
ग्रामीणों की इस समस्या के लिए दैनिक भास्कर अख़बार ने आवाज उठाई जिसके लिए सभी ग्रामवासी की और दैनिक भास्कर के सीकर संपादक व संवाददाता का हार्दिक आभार|
Dec 26, 2013
विधानसभा चुनाव : गांव के पोलिंग बूथ पर भारी रही भाजपा
राज्य में हाल ही सम्पन्न हुये विधानसभा चुनावों में गांव में भाजपा का पलड़ा भारी रहा, हालाँकि गांव के अधिसंख्य मतदाता भाजपा का पारम्परिक वोट बैंक है फिर भी पिछले चार चुनावों में लगातार माकपा की जीत के चलते गांव में भाजपा के काफी पारम्परिक वोट माकपा की और खिसक गये थे, वैसे भी इन चुनावों से पहले हुये ज्यादातर चुनावों में भाजपा यहाँ तीसरे स्थान पर होने के कारण भी उसके पारम्परिक वोट अन्य पार्टियों की और खिसके गये थे|
इस बार राज्य चुनावों में चली मोदी लहर का असर गांव में भी व्यापक पैमाने में देखने को मिला, पिछले चुनावों में भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन वर्मा द्वारा आशा के विपरीत ज्यादा वोट प्राप्त करने के कारण भी इस बार भाजपा का खिसका पारम्परिक वोट फिर भाजपा के पक्ष में जीत की उम्मीद कर आ जुटा| और यही कारण था कि इस बार गांव में भाजपा के पक्ष में लहर साफ़ दिखाई दे रही थी| हालाँकि माकपा कार्यकर्ताओं की अति-सक्रियता के चलते मतदान पूर्ण होने के बाद यही कयास लगाये जा रहे थे कि- इस बार भी गांव में माकपा प्रत्याशी आगे रहेगा या बराबर| पर जब मतगणना के परिणाम आये तो गांव के दोनों बूथों पर भाजपा आगे रही|
गांव के कुल १४५० मतों में से ९६४ मत पड़े, जिनमें भाजपा को ४६५, माकपा को ३२१, कांग्रेस को ११० व अन्य को ४४ वोट मिले वहीँ २४ मतदाताओं ने नोटा पर चटका लगाया|
इस बार राज्य चुनावों में चली मोदी लहर का असर गांव में भी व्यापक पैमाने में देखने को मिला, पिछले चुनावों में भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन वर्मा द्वारा आशा के विपरीत ज्यादा वोट प्राप्त करने के कारण भी इस बार भाजपा का खिसका पारम्परिक वोट फिर भाजपा के पक्ष में जीत की उम्मीद कर आ जुटा| और यही कारण था कि इस बार गांव में भाजपा के पक्ष में लहर साफ़ दिखाई दे रही थी| हालाँकि माकपा कार्यकर्ताओं की अति-सक्रियता के चलते मतदान पूर्ण होने के बाद यही कयास लगाये जा रहे थे कि- इस बार भी गांव में माकपा प्रत्याशी आगे रहेगा या बराबर| पर जब मतगणना के परिणाम आये तो गांव के दोनों बूथों पर भाजपा आगे रही|
गांव के कुल १४५० मतों में से ९६४ मत पड़े, जिनमें भाजपा को ४६५, माकपा को ३२१, कांग्रेस को ११० व अन्य को ४४ वोट मिले वहीँ २४ मतदाताओं ने नोटा पर चटका लगाया|
Subscribe to:
Posts (Atom)