
सो अपने पिता के रिटायर होते ही जीतू भी अपना जमा जमाया शोरूम अपने छोटे भाई के हवाले कर पिता के साथ गांव आ गया| और पिता के साथ अपने खेत के कृषि कार्य में लग गया| आज भी खेत से बाहर जब भी जीतू किसी को मिलता है तो कोई सोच भी नहीं सकता कि -कंधे पर लेपटॉप लटकाए, ब्रांडेड कपड़े पहने, हाथ में दो आधुनिक तकनीकि से लैश मोबाइल लिए मिलने वाला व फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला जीतू कृषि कार्य भी कर सकता है ? पर यह एकदम सच है कि यही बी.एस.सी तक शिक्षित जीतू जब खेतों में पहुँचता है तो अपने ब्रांडेड कपड़े खोल ठीक उसी तरह कृषि कार्य में लग जाता है जैसे गांव का कोई आम किसान लगता है| फावड़े से कहीं गड्ढा खोदना हो, घास काटनी हो,ट्रेक्टर ट्रोली में प्याज के कट्टे लादने हो या गेहूं की बोरियां लादनी हो जीतू के साथ काम करने वाले मजदूर भी उसका मुकाबला नहीं कर सकते|
और हां दिनभर कृषि कार्य करने,पशु आहार बेचने के बाद शाम होते ही देर रात तक जीतू गांव के कई छात्रों को अंग्रेजी विषय भी पढाता है|

पिछले दिनों गांव अपनी गांव यात्रा के दौरान जब मैं जीतू व उसके पापा से मिलने उनके खेत में गया तो जीतू कृषि कार्य में लगा था, उसे कृषि कार्य करते देख एक बार तो मुझे भी यकीन नहीं हुआ कि शहर में पला बढ़ा, शिक्षित युवक इस तरह कृषि कार्य में तल्लीनता से लग सकता है ?

दोनों पिता पुत्र का मानना है कि फसल निकलते ही मंडियों में उपज का सही मूल्य नहीं मिलता इसलिए इन्होंने अपने खेत में ही अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए एक बहुत बड़ा चद्दर का शेड बनवा लिया जिसके नीचे अपनी उपज को कई महीनों तक रखकर अच्छे भाव मिलने पर बेचा जा सके|
इस तरह दोनों पिता पुत्र अपनी शहरी पृष्ठ भूमि व कारखानों में कार्य करने के बावजूद आज उस खेती में भी सफल है जिसमे परम्परागत किसान कुछ भी मुनाफा नहीं कमा पाता |
एक तरफ गांव से पढ़ लिखकर गांव के युवक गांव छोड़ शहरों की ओर पलायन कर रहें है वहीँ जीतू ने शहर छोड़, शहर में अपना जमा जमाया शोरूम छोड़, अपनी अच्छी शिक्षा के बावजूद गांव में आकर कृषि कार्य को अपनाया यह कोई कम बड़ी बात नहीं| उसके पिता भी चाहते तो रिटायर होने के बाद अन्य लोगों की तरह ही शहर में बस सकते थे पर शहर में अपना बना बनाया मकान छोड़ जीतू के साथ अपने पूर्वजों द्वारा छोड़ी जमीन पर कृषि कार्य कर रहे है|
यह उन लोगों के लिए भी प्रेरणा है जो यह सोचते है कि गांवों में कुछ नहीं रखा, तरक्की करनी हो तो शहरों की ओर ही पलायन करो| पर जीतू और उसके पिता दोनों ने ही इस बात को झुठलाया है कि कमाई सिर्फ शहरों में ही नहीं गांव में भी की जा सकती है|