Welcome to Bhagatpura, Dist. Sikar (Rajasthan)

Jan 22, 2010

गांव का लाल छाया इटली के अख़बारों में


सोमावर १८ जनवरी २०१० : इटली के लुम्बार्डिया प्रान्त के मुख्यमंत्री द्वारा मिलान शहर में आयोजित प्रतिभा खोज (Brilliant Mind) समारोह में लुम्बार्डिया प्रान्त के २२००० छात्रों ने भाग लिया जिसमे भगतपुरा गांव में जन्मे छात्र भरत सिंह शेखावत सहित पांच होनहार छात्रों का चयन कर लुम्बार्डिया प्रान्त के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया |
जयपुर से दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद भरत शेखावत इटली में इलेक्ट्रोनिक्स का पांच वर्षीय डिप्लोमा कर रहा है | इटली जैसे विकसित देश के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा में एक ऐसे छात्र का चयन होना जिसे आज से पांच साल पहले तक इटालियन भाषा का क ख ग तक पता नहीं था का चयन होना हमारे गांव ही नहीं बल्कि पुरे प्रान्त और देश के लिए गौरव की बात है |


इटली के मशहूर म्यूजिक डाइरेक्टर मुत्ती के साथ भरत शेखावत



लुम्बार्डिया (इटली ) के मुख्यमंत्री ,म्यूजिक डाइरेक्टर मुत्ती व industrial association की प्रेसिडेंट ema marcegaglia के साथ भरत



भरत शेखावत को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ |

Sep 21, 2009

पर्यटन मानचित्र पर अब भगतपुरा भी

भगतपुरा में कोई एतिहासिक ईमारत या ऐसी कोई दर्शनीय जगह तो नहीं कि यहाँ विदेशी पर्यटकों का आना जाना हो बावजूद आजकल गावं में विदेशी पर्यटको का आने का तांता लगा रहता है पडोसी गांव हुडील स्थित होटल फतह विलास में रुकने वाले सभी विदेशी पर्यटक भगतपुरा में जस्जी शेखावत की ढाणी में घुड़ सवारी करने पहुँचते है | होटल फतह विलास के संचालकों के प्रयास से भगतपुरा गांव भी पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है |


भगतपुरा जस्जी की ढाणी में घुड़ सवारी का आनन्द लेते पर्यटक
;