Welcome to Bhagatpura, Dist. Sikar (Rajasthan)

Jul 31, 2008

मेरा गांव भगतपुरा

भगतपुरा गांव राजस्थान के सीकर जिले में सीकर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर से 30km दूर खूड व लोसल के बीच स्थित एक पूर्ण विकसित आदर्श गांव है , जहाँ हिंदू धर्म की अनेक जातियाँ सोहार्दपूर्ण माहोल में निवास करती है जिनमे "शेखावत" राजपूतों का बाहुल्य है| भगतपुरा संवत १८१५ में खूड के कुं.गुलाब सिंघ जी व कुं नवल सिंघ जी ने बसाया था | शिक्षा के लिए गांव में तीन स्कूल स्थापित है साथ ही उच्च शिक्षा के लिए महज 1km की दूरी पर "बाबा खींवा दास महाविद्यालय" है,जहाँ गांव के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करते है और दूर-दराज के छात्र भी भगतपुरा में रहकर इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रहे है | गांव में आवागमन के साधनों की कोई कमी नही है साथ ही गांव में सभी रास्ते सीमेंट की सड़को से बने है | चिकित्सा सुविधा के लिए भी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हे | रोजगार के लिए यहाँ कृषि कार्य के अलावा यहाँ के वासी भारत के विभिन्न शहरों के अलावा अमेरिका , इटली व संयुक्त राज्य अमीरात में भी बसे हुए हे| गेहूं,जौ,सरसों,प्याज,चना,बाजार,मोठ,मुंग,ग्वार,मूंगफली,तिल आदि की यहाँ के खेतों में भरपूर फसले होती है | शिव जी , ठाकुर जी , हनुमान जी ,बाबा रामदेव जी व माता जी के मन्दिर ग्रामवासियों की धार्मिक आस्थाओं का प्रतीक है |गांव के युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रो के अलावा भारतीय सेना में गांव का नाम रोशन किया वहीं भगतपुरा में जन्मे श्री सौभाग्यसिंहजी शेखावत ने साहित्य जगत में अपना विशिष्ठ स्थान बनाया |
भारत के पूर्व उप राष्टपति स्व.श्री भैरोंसिंहजी ने अपनी राजनैतिक यात्रा की शुरुआत के लिए सबसे पहले चुनावी रणनीतिक बैठक भगतपुरा गांव में ही की थी

3 comments:

  1. हिन्दी चिट्ठा.जगत में आपका स्वागत है। आगे भी आपके गांव के बारे में पढ़ती रहूंगी।

    ReplyDelete
  2. i belongs to didwana (nagour). feel very glad to see ur vilage profile on the net.i salute ur dedication and efforts.

    ReplyDelete
  3. ओ तो देखणो पङसी

    ReplyDelete