Welcome to Bhagatpura, Dist. Sikar (Rajasthan)

Aug 25, 2010

अच्छी बारिस से गांव में लहलहाती फसलें

पिछले कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष गांव में अच्छी बारिस हुई जिसके चलते गांव में जिधर नजर दौड़ाई जाये उधर ही बाजरे,मुंग,मोठ,गवार आदि की लहलाती फसल व हरियाली ही हरियाली पसरी नजर आती है |
गांव की इस बार की यात्रा में मैं सोमवार सुबह २.३० बजे ही पहुँच गया था लगभग तीन घंटे सोने के बाद जैसे नींद खुली चिड़ियों की चहचाहट,मोरों की पिहू-पिहू और तितर की किल्लू-किल्लू की मन भावन कलरव आवाजे सुनाई देने लगी हाँ इस बार तलाई में ठीक ठाक पानी इक्कठा होने के बावजूद में रात्रि में मेंढकों की टर्र टर्र सुनाई नहीं दी | वरना मेंढकों का संगीत तो रात भर सुनना पड़ता था ..
खैर सुबह उठते ही दैनिक कार्यों से निवृत हो बच्चो के साथ खेतों की यात्रा शुरुआत की गयी ,भरत और विवेक भी इटली से गांव आये हुए थे उन्हें भी खेतों में गए कई वर्ष हो चुके थे सो आज उन्होंने भी खेतों में मेरे साथ घुमने व खेतो में फोटो खिंचवाने का पूरा लुफ्त उठाया |




"यह दुनियां" | ज्ञान दर्पण

7 comments:

  1. बारिश में जहां शहर डूब रहे हैं, वहीं गांव लहलहा रहे हैं।

    ReplyDelete
  2. हमारे गाँव में भी बाजरे का जलवा देखने लायाक है......

    ReplyDelete
  3. अच्छा लगा पढ़ कर .. और फोटो भी लाजवाब हैं

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर जी, सभी चित्र भी बहुत सुंदर लगे,धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. अबकी बार खेतों में फसल बाकि वर्षो की अपेक्षा बहुत अच्छी है। यह सब बारिश का ही प्रभाव हे।

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. JAI MATA JI KI
    GAON KE HARE BHARE KHETOAN KO DEKH KAR ACCH LAGA.APNE GAON KO INTERNET PER DEKH KAR KHUSHI HUI.
    FROM-GIRWAR SINGH SHEKHAWAT(NAGDA)

    ReplyDelete