ले.कमांडर श्री चैन सिंह जी शेखावत की दिल्ली पोस्टिंग हुए करीब तीन साल बीत गए पर उनसे मिलने जाने का कार्यक्रम हर आने वाले रविवार के दिन का बनता है पर बीते तीन सालों में वह दिन कल आया जब आखिर उनसे मिलने का कार्यक्रम सिरे चढ़ा | कल सुबह ही चैन सिंह जी का फ़ोन पर सन्देश आ गया था कि भगतपुरा से पूर्व सरपंच श्री महावीर सिंह व उनके दामाद जो दिल्ली के पास ही महिपालपुर रहते है शाम को आने वाले है इसलिए आज आपको भी आना ही है ना आने का कोई बहाना नहीं चलेगा |
चैन सिंह जी वैसे तो गांव में मेरे चचेरे भाई है और मेरे से दो माह बड़े होने के चलते मेरे आदरणीय बड़े भाई तो है हीं भगतपुरा की प्राथमिक स्कूल में पांचवी तक एक साथ पढाई व एक साथ खेलने के समय से ही आपस में बहुत आत्मीयता है |
भगतपुरा गांव की सरकारी प्राथमिक स्कूल से पांचवी कक्षा तक पढ़कर चैन जी अजमेर अंग्रेजी माध्यम से पढने चले गए व बाद में उन्होंने चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर भारतीय जल सेना में भर्ती हो गए जहाँ वे आजकल ले.कमांडर के पद पर कार्यरत है |
अतः कल उनका फ़ोन आने के बाद मैं कल शाम को ही फरीदाबाद से निकल कर उनके धुला कुवाँ के पास अर्जुन विहार स्थित निवास पर पहुँच गया था | थोड़ी देर में गांव के पूर्व सरपंच श्री महावीर सिंह जी अपने दामाद श्री भगवान सिंह जी के साथ पहुँच गए थे | महावीर सिंह जी को काफी देर तक मैं ज्ञान दर्पण व राजपूत वर्ल्ड के साथ हिंदी विकिपेडिया पर अपने द्वारा जोड़े गए इतिहास के कार्य दिखाता रहा | साथ ही उनके पिताजी राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री सोभाग्य सिंह जी द्वारा लिखे एतिहासिक लेख जिन्हें मैंने ज्ञान दर्पण पर प्रकाशित किये दिखाए | वहां हिंदी चिट्ठाकारों की टिप्पणियाँ पढ़कर वे इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने मुझे श्री सोभाग्य सिंह जी द्वारा लिखे लगभग १०० एतिहासिक लेख हिंदी विकिपेडिया व ज्ञान दर्पण पर प्रकाशनार्थ देने का वायदा किया|
अंतरजाल पर हिंदी साहित्य सामग्री की भविष्य में आवश्यकता पर चर्चा के बाद भाभी श्री द्वारा तैयार लजीज भोजन के स्वाद का पूरा मजा लेते हुए पेट पूजा करने के बाद हम महावीर सिंह जी को भगतपुरा जाने वाली बस में बिठाने धुला कुंवा चले गए और वापस आते ही हमारा भतीजा शैलू अपना ब्लॉग बनवाने बैठ गया रात को ही उसे ब्लॉग बनाना सिखाया | सुबह हम जब उठे तब तक तो शैलू महाराज ने अपने ब्लॉग के मन पसंद टेम्पलेट तक लगा लिए और पोस्ट भी लिख डाली |शैलू अपना ब्लॉग बनाकर बहुत रोमांचित है आखिर वह भी ब्लॉग बनाकर अमिताभ बच्चन, अमरसिंह व अन्य हमारे जैसे ब्लोगर्स की कतार में जो शामिल जो हो गया |
फ़िलहाल अब आप शैलू की पहली ब्लॉग पोस्ट यहाँचटका लगाकर पढ़िए और शैलू (अभिषेक शेखावत) का लिखने हेतु उत्साहवर्धन कीजिए |
यह भी पढ़ें ...
याद आते है दूरदर्शन के वे दिन |
आकाल को आमंत्रित करते है ये टोटके
ताऊ पहेली - 81
Jul 4, 2010
Jun 8, 2010
दीपू बाईसा के जल्द स्वस्थ होने की माँ चामुंडा से कामना
गांव की लाडली और राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार ठाकुर श्री सोभाग्य सिंह जी की पोत्री दीपिका बाईसा का दिनांक 07.06.10 को BETH ISRAEL MEDICAL CENTER NEW YORK में 8 घंटे चला जटिल ओपरेशन हुआ है दीपू बाईसा के पिता श्री धर्मवीर सिंह जी जो न्यूयार्क स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में बतौर एसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट तैनात है ने अपने फेसबुक सन्देश में जानकारी देते हुए लिखा :
MY YOUNGER DAUGHTER DEEPU BAISA UNDERGONE MAJOR SPINE SURGERY ON 7TH JUNE 2010 AT BETH ISRAEL MEDICAL CENTER NEW YORK. SURGERY STARTED AT 8AM AND COMPLTED AT 4.10 PM (OVER 8 HRS)
Dr Andrew Macheal Casden and his teamperfaormed the surgery.Dr Casden is Associate Director of Spine Institute of New York.
& she is recovering but stillin ICU
माँ चामुंडा व ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दीपू बाईसा जल्द स्वस्थ होकर अपनी चिरपरिचित मुस्कराहट लिए भगतपुरा लौटे |
MY YOUNGER DAUGHTER DEEPU BAISA UNDERGONE MAJOR SPINE SURGERY ON 7TH JUNE 2010 AT BETH ISRAEL MEDICAL CENTER NEW YORK. SURGERY STARTED AT 8AM AND COMPLTED AT 4.10 PM (OVER 8 HRS)
Dr Andrew Macheal Casden and his teamperfaormed the surgery.Dr Casden is Associate Director of Spine Institute of New York.
& she is recovering but stillin ICU
माँ चामुंडा व ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दीपू बाईसा जल्द स्वस्थ होकर अपनी चिरपरिचित मुस्कराहट लिए भगतपुरा लौटे |
Subscribe to:
Posts (Atom)