Welcome to Bhagatpura, Dist. Sikar (Rajasthan)

Jan 9, 2015

श्रमिक समस्या

देश में बेरोजगारी की दर भले कितनी ही बढ़ रही हो, लेकिन गांवों में हालात यह है कि किसी भी छोटे मोटे काम यथा- निर्माण, कृषि आदि के लिए श्रमिकों की जबरदस्त कमी है|
भगतपुरा भी इस श्रमिक समस्या से अछूता नहीं है, यहाँ भी घर की पुताई करवानी हो, खेती बाड़ी के काम करवाने हो, निर्माण कार्य करवाना हो मजदूरों की भारी कमी है| जबकि ऐसा नहीं है कि गांव में बेरोजगार युवक नहीं है| पुरे देश की तरह गांव में भी बेरोजगारी की समस्या है पर हर बेरोजगार को कुर्सी वाली नौकरी चाहिए कोई भी मेहनत नहीं करना चाहता और जो लोग मेहनती है, उन्हें मजदूरी करने से फुर्सत नहीं मिलती| उनकी हर तरफ मांग है|
गांव में छोटू सिंह एक ऐसा ही मेहनतकश युवा है जिसकी हर तरफ डिमांड है, कोई उससे खेजड़ी कटवाना चाहता है तो कोई पुताई | यही नहीं छोटू सिंह किसी एक काम का पूरा नहीं कर पाता उससे पहले सुबह सुबह उसे कोई दूसरा व्यक्ति घर से पकड़ अपने यहाँ काम पर ले जाने को पहुँच जाता है| छोटू सिंह के कार्य की मांग देखते हुए साफ़ लग रहा है कि आने समय में श्रम का कार्य करने वालों की सबसे ज्यादा पूछ होगी, उन्हें मुंह माँगा पारिश्रमिक दिया जायेगा|

Dec 28, 2014

सरकार सरपंच ग्राम सेवक से वसूलेगी सोलर लाईट में खर्च धन

गांव में विभिन्न स्थानों पर ग्राम पंचायत ने सोलर स्ट्रीट लाईट लगाईं थी| इन लाइट्स में से ज्यादातर लाइट्स कुछ ही माह बाद ख़राब होकर बंद हो गयी| लाइट्स पर लिखे कम्पनी के टोल फ्री नंबर पर फोन लगाने पर बंद मिला| सरपंच व ग्राम सेवक से भी कई बार अनुरोध करने के बाद इन लाइट्स को ठीक करवाने हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया|
इस बीच पता चला कि इन लाइट्स की खरीद में भी घोटाला किया गया है| कम्पनी से सीधे मूल्य सूची मांगने पर कम्पनी ने 14500 रूपये प्रति लाईट कीमत बताई जबकि ग्राम सेवक से मिली जानकारी के आधार पर ग्राम पंचायत ने ये लाइट्स 21700 रूपये प्रति लाईट खरीदी थी| इस तरह इन लाइट्स की खरीद में भारी घोटाला किया गया|
जिला परिषद को विभिन्न पंचायतों द्वारा सोलर लाइट्स में घोटाला किये जाने की जानकारी मिलने के बाद जांच कर जिले की 121 ग्राम पंचायतों को दोषी पाया| जिनमें सामी ग्राम पंचायत भी दोषी पाई गई और जिला परिषद अधिकारी द्वारा सामी ग्राम पंचायत सहित 121 ग्राम पंचायत सरपंचों व ग्राम सेवकों को अपनी जेब से इन पर खर्च हुआ धन जमा कराने का नोटिस दिया गया साथ ही यह भी कहा गया कि समय पर यह धन राजकोष में जमा नहीं कराने वालों के यहाँ कुड़की की कार्यवाही की जायेगी|