Welcome to Bhagatpura, Dist. Sikar (Rajasthan)

Jun 8, 2010

दीपू बाईसा के जल्द स्वस्थ होने की माँ चामुंडा से कामना

गांव की लाडली और राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार ठाकुर श्री सोभाग्य सिंह जी की पोत्री दीपिका बाईसा का दिनांक 07.06.10 को BETH ISRAEL MEDICAL CENTER NEW YORK में 8 घंटे चला जटिल ओपरेशन हुआ है दीपू बाईसा के पिता श्री धर्मवीर सिंह जी जो न्यूयार्क स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में बतौर एसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट तैनात है ने अपने फेसबुक सन्देश में जानकारी देते हुए लिखा :
MY YOUNGER DAUGHTER DEEPU BAISA UNDERGONE MAJOR SPINE SURGERY ON 7TH JUNE 2010 AT BETH ISRAEL MEDICAL CENTER NEW YORK. SURGERY STARTED AT 8AM AND COMPLTED AT 4.10 PM (OVER 8 HRS)
Dr Andrew Macheal Casden and his teamperfaormed the surgery.Dr Casden is Associate Director of Spine Institute of New York.
& she is recovering but stillin ICU


माँ चामुंडा व ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दीपू बाईसा जल्द स्वस्थ होकर अपनी चिरपरिचित मुस्कराहट लिए भगतपुरा लौटे |

Jan 22, 2010

गांव का लाल छाया इटली के अख़बारों में


सोमावर १८ जनवरी २०१० : इटली के लुम्बार्डिया प्रान्त के मुख्यमंत्री द्वारा मिलान शहर में आयोजित प्रतिभा खोज (Brilliant Mind) समारोह में लुम्बार्डिया प्रान्त के २२००० छात्रों ने भाग लिया जिसमे भगतपुरा गांव में जन्मे छात्र भरत सिंह शेखावत सहित पांच होनहार छात्रों का चयन कर लुम्बार्डिया प्रान्त के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया |
जयपुर से दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद भरत शेखावत इटली में इलेक्ट्रोनिक्स का पांच वर्षीय डिप्लोमा कर रहा है | इटली जैसे विकसित देश के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा में एक ऐसे छात्र का चयन होना जिसे आज से पांच साल पहले तक इटालियन भाषा का क ख ग तक पता नहीं था का चयन होना हमारे गांव ही नहीं बल्कि पुरे प्रान्त और देश के लिए गौरव की बात है |


इटली के मशहूर म्यूजिक डाइरेक्टर मुत्ती के साथ भरत शेखावत



लुम्बार्डिया (इटली ) के मुख्यमंत्री ,म्यूजिक डाइरेक्टर मुत्ती व industrial association की प्रेसिडेंट ema marcegaglia के साथ भरत



भरत शेखावत को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ |